Notice: Function register_uninstall_hook was called incorrectly. Only a static class method or function can be used in an uninstall hook. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /home/u307399802/domains/myserviceworld.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078
How to make potato chips आलू चिप्स कैसे बनाए - MY SERVICE WORLD

How to make potato chips आलू चिप्स कैसे बनाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 सामग्री

  • 500 ग्राम आलू
  • 200 ग्राम तेल तलने के लिए
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार चाट मसाला
  • स्वादानुसार पेरी पेरी मसाला गार्निश के लिए

विधि

  • सबसे पहले आलू को छील लें और स्लाइसर की मदद से इनके पतले पतले स्लाइस कर लें.
  • इन्हें पानी में जरूर डूबो कर रखें ताकि आलू काले न पड़ जाएं.
  • तीन से चार बार आलू के स्लाइस को अच्छी तरह से धोकर जरूर साफ कर लें.
  • स्लाइसेस को सॅाफ्ट करने के लिए जब गैस पर तेज आंच में पानी गर्म करने के लिए रखें तब पानी में ही नमक और फिटकरी डाल दें.
  • जब पानी में पूरी तरह से उबाल आ जाए तब आंच बंद कर दें और इसके बाद ही इसमें आलू के स्लाइसेस डालें.
  • पांच मिनट बाद स्लाइसेस को पानी से निकालकर एक कपड़े पर फैला दें और दूसरे कपड़े से इन्हें ढक कर रख दें और सूखने तक इन्हें ढका ही रहने दें.
  • इंस्टैंट पोटैटो चिप्स तैयार है.
  • फिर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें फिर चिप्स को कुरकुरे होने तक तले.
  • चिप्स को तलने के बाद उसपर नमक चाट मसाला या पेरी पेरी मसाला डालकर खाए.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now