अमेजन इंडिया अपने कस्टमर्स के लिए खास मौका ला रहा है जहां वे डिवाइस पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। अमेजन ने अपने ग्रेट समर सेल की शुरुआत की है जिसमें अलग-अलग प्रोडक्ट पर आकर्षक छूट मिलेगी। कस्टमर्स स्मार्टफोन लैपटॉप एसी और अन्य डिवाइस पर बेहतरीन डील मिल सकती हैं। चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर बैंक छूट उपलब्ध है।
अमेजन पर इन डिवाइस पर मिलेगा 75% तक का डिस्काउंट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी ई कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए ग्रेट समर सेल की घोषणा की है। प्लेटफॉर्म ने अपने समर सेल के लिए पहले ही अपनी वेबसाइट के साथ-साथ ऐप पर भी बैनर लाइव कर दिए हैं।
आपको बता दें कि अमेजन ने अभी तक ग्रेट समर सेल की आधिकारिक तारीखों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसने माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया है।
सेल में क्या होगा खास?
इस सेल में कंपनी बहुत से खास डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, एसी, रेफ्रिजरेटर, कूलरऔर लैपटॉप पर डिस्काउंट और ऑफर्स पा सकते हैं। यहां हम कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं, जिसे माइक्रोसाइट पर लिस्ट किया गया है।
एयर कंडीशनर पर 55% तक की छूट रेफ्रिजरेटर पर 55% तक की छूट टॉप रेटेड टीवी पर 65% तक की छूट स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट लैपटॉप पर 40% तक की छूट हेडफोन पर 75% तक की छूट स्मार्टवॉच पर 70% तक की छूट टैबलेट पर 70% तक की छूट अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर 75% तक की छूट एलेक्सा और फायर टीवी डिवाइस पर 45% तक की छूट
इनके अलावा, अमेजन इंडिया अमेजन कूपन, सैंपल मेनिया, कैशबैक रिवार्ड्स, प्री-बुक, बाय मोर सेव मोर और अमेजन कॉम्बो के जरिए और भी बेहतर ऑफर्स ला रहा है।
99 स्टोर की शुरुआत
इसके अलावा अमेजन इस ससेल के दौरान पॉकेट-फ्रेंडली स्टोर्स की भी मेजबानी करेगा, जिसमें 99 रुपये से कम के स्टोर, 199 रुपये से कम के स्टोर, 299 रुपये से कम के स्टोर और 499 रुपये से कम के स्टोर को शामिल किया जाएगा। आप 8pm डील स्टोर, ग्रैंड ओपनिंग डील आदि जैसे डील स्टोर्स का भी लाभ उठा सकता है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो ग्रेट समर सेल के दौरान अमेजन इंडिया ICICI बैंक, BoB और OneCard क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी देगा।