Jamabandi Nakal :- खेत जमीन के भूमि संबंधित दस्तावेज में जमाबंदी नकल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस दस्तावेज में जमीन के मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, खसरा संख्या, रकबा विवरण आदि की जानकारी उपलब्ध होती है। इस दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए पहले उम्मीदवार को सरकारी दफ्तर या पटवारी के यहां चक्कर लगाने पड़ते थे। पर अब राजस्व विभाग द्वारा Jamabandi Nakal चेक करने और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। देश के सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेख, भूमि रिकॉर्ड जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, ऑनलाइन भूलेख पोर्टल से उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे उम्मीदवार बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए घर बैठे ऑनलाइन भू-अभिलेख को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए हम जानते हैं अपना खाता ऑफिशल पोर्टल से जमाबंदी नकल कैसे निकालते
Jamabandi Nakal Rajasthan 2023
जमीन खेत से जुड़े भू-अभिलेख को ऑनलाइन चेक करने एवं डाउनलोड करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अपना खाता पोर्टल apnakhata.raj.nic.in हरियाणा सरकार द्वारा jamabandi.nic.in लांच किया गया है। इन पोर्टल पर विजिट करके आसानी से खेत/जमीन की जमाबंदी चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Apnakhata से नकल जमाबंदी निकालने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal
राजस्थान अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर जमाबंदी की नकल देखना आसान प्रक्रिया है। इस लेख में नीचे दी जा रही प्रक्रिया को विधिवत फॉलो करते हैं। तो आप बिना किसी विशेष जानकारी के भी Jamabandi Ki Nakal देख सकते हैं। राजस्थान के राजस्व मंडल ने जमाबंदी नकल नामांतरण को अपना खाता ऑफिशल पोर्टल apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर अपलोड किया है। इसके अतिरिक्त राजस्थान में खेत जमीन का नक्शा देखने के लिए bhunaksha.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए हमने एक अलग से लेख लिखा है। जिसमें विस्तारपूर्वक प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है। नक्शा देखने की प्रक्रिया के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। चलिए जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।
अपना खाता apnakhata.raj.nic.in/ पोर्टल पर विजिट करें
उम्मीदवार को पहले अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा पोर्टल पर राजस्थान का संपूर्ण मानचित्र दिखाई देगा। इस मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें तथा जिले के नाम पर क्लिक करें।
अपने जिले का नाम चुने
उम्मीदवार जिस जिले का निवासी है। उस जिले के नाम पर क्लिक करें। उदाहरण के तौर पर हम बीकानेर जिले पर क्लिक कर रहे हैं।
तहसील का चुनाव करें
आवेदक को अपनी तहसील का चुनाव करना होगा। जिले की सभी तहसीलों का नाम मैप में दिखाई देगा। अपनी तहसील पर क्लिक करें।
गांव का चुनाव करें CLICK HERE
तहसील का चुनाव करने के पश्चात साइड बार में गांव का नाम दिखाई देगा। अपने गांव के नाम पर क्लिक करें। इसके अतिरिक्त दी गई सारणी में गांव के पहले अक्षर पर क्लिक कर सकते हैं।
जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
जमाबंदी निकालने के लिए खसरा संख्या नाम तथा USN से, GRN पर क्लिक करें। दिए गए विकल्पों में आप खसरा संख्या नाम का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप नाम से जमाबंदी निकालना चाहते हैं। तो नाम पर क्लिक करें और अपना नाम दर्ज करें।
नकल जमाबंदी देखें CLICK HERE
आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार आपके नाम से सम्बंधित सभी भूमि मालिकों की लिस्ट दिखाई देगी। अपने नाम का चुनाव करें क्लिक करें। इसी प्रकार आप जमाबंदी नकल देख सकते हैं और इसे प्रिंट पर क्लिक करेंगे। तो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।