Cibil Score Improve: सिबिल स्कोर को तुरंत सही करें और 5 लाख रुपए तक पाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिबिल स्कोर से पता चलता है कि आपको फाइनेंशियल मामलों में आपका
रिकॉर्ड कैसा है सिबिल स्कोर सही पता चलता है कि आपका व्यवहार कैसा है यानी कि
सामान्य से बात करें तो एक दूसरे के लेनदेन का व्यवहार देखा जाता है कि आपका
क्रेडिट स्कोर कैसा है इस सिबिल स्कोर को आप किस प्रकार से बढ़ा सकते हैं उसके लिए
आपको कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है हम आपको बिल्कुल आसान से टिप्स बता रहे
हैं जिसकी सहायता से आप इसे इंप्रूव कर सकते हैं अगर आप सिबिल स्कोर को अच्छा कर
लेते हैं तो आपको पैसे लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।


जब भी आप लोन लेने के लिए बैंक में अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले
बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करता है यानी सिबिल स्कोर अच्छा रहता है तब भी आपको
बैंक लोन देता है अन्यथा आप क्या लोन कैंसल कर दिया जाता है या फिर आपको दिक्कतों
का सामना करना पड़ता है इसे सुधारने के लिए कई तरीके हैं लेकिन आसान तरीके हम आपको
बताएंगे जिसकी सहायता से आप क्रेडिट स्कोर को अच्छा कर सकते हैं अगर आपका
CIBIL
SCORE अच्छा है तो फिर आपको कम ब्याज दर में भी अच्छा लोन मिल सकता है।

कितना सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है

CIBIL SCORE कितना अच्छा होने पर आपको आसानी से लोन मिल
जाता है या बात करें तो कौन सा स्कूल अच्छा माना जाता है क्रेडिट स्कोर
300 से
लेकर
900 के बीच में निर्धारित होता है अगर आप का क्रेडिट स्कोर 750 या
इससे ज्यादा है तो यह बहुत अच्छा माना जाता है अगर आप का क्रेडिट स्कोर
550 से
लेकर
750 के बीच है तो ठीक माना जाता है लेकिन अगर आपका सिविल इसको 300 से
लेकर
550 के बीच है तो यह खराब माना जाएगा

क्रेडिट स्कोर कम क्यों हो जाता है

सिबिल स्कोर CREDIT SCORE कम क्यों होता है इसके लिए मुख्य कारण यह होता
है कि ज्यादातर तीस परसेंट सिविल इसको इस बात पर निर्भर करता है कि आप वक्त पर
अपना कर्ज चुका रहे हैं या नहीं चुका रहे हैं अगर आप समय पर अपना कर्ज नहीं चुका
रहे हैं तो यह फिर निरंतर करता जाता है
25 पर्सेंट सिक्योरिटी या अनसिक्योर्ड लोन पर 25%
क्रेडिट एक्सपायर पर और
20% कर्ज के इस्तेमाल पर निर्भर करता है।

सिबिल स्कोर को कैसे सुधारे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बार-बार नहीं
बढ़ाया: क्रेडिट कार्ड की लिमिट ज्यादा होने पर हम बहुत खुश हो जाते हैं लेकिन ऐसा
नहीं होना चाहिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट ज्यादा होना कोई अचीवमेंट नहीं है बल्कि
आपके खर्चे को बढ़ा देता है अगर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बनाने की बार-बार कोशिश की
जाती है तो कार्ड लिमिट को बड़वाना इस बात का सबूत है कि आप के खर्चे बहुत है ऐसे
में आप जितना क्रेडिट कार्ड को खर्च करेंगे तो वह आपको बिल्कुल चुकाना पड़ेगा कहीं
बिल भर बिल ज्यादा होने पर आप समय पर नहीं चुका पाते हैं और क्रेडिट स्कोर खराब हो
जाता है।

कई लोन एक साथ नहीं ले: कई लोग एक साथ नहीं लेना चाहिए अगर आप कई लोन
एक साथ ले लेते हैं तो ईएमआई का बोझ बढ़ जाता है और यह माय मिस करते ही आपका
क्रेडिट फोन भी खराब हो जाता है।

लोन का गारंटर बनने से पहले अच्छे से विचार करें: कभी भी लोन का
गारंटर बनने से पहले हजार बार सोच ले क्योंकि अगर आप गारंटी बनते हो और अगला पैसा
नहीं चुका पाते हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी रहेगी और आपका सिबिल स्कोर
बिल्कुल खराब हो जाएगा।

लोन की किस्त समय पर दे: आपने किसी भी प्रकार का कोई लोन ले रखा है
तो उसका समय पर भुगतान करें जैसे ही मठ पूरा होता है या किसी भी समय जो डेट फिक्स
कर रखी है आपने लोन की किस्त फिक्स कर रखी है तो तुरंत चुकता करें आपके क्रेडिट
स्कोर में खुद ही सुधर आना अपने आप शुरू हो जाएगा।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% तक इस्तेमाल
करें : सबसे बड़ी और अहम बात आज हम आपको बताने वाले हैं अगर आपने क्रेडिट कार्ड ले
रखा है तो क्रेडिट कार्ड की जितनी भी लिमिट है उसका
30% तक इस्तेमाल
करें बहुत ज्यादा बड़ी खरीद क्रेडिट कार्ड के करने से बचें इससे आपका क्रेडिट
स्कोर बिगड़ा है अगर किसी स्थिति में आपको क्रेडिट कार्ड की बड़ी खरीदारी करनी
पड़े तो बिलिंग साइकिल खत्म होने से पहले इसका भुगतान कर देना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now