CoinSwitch kuber in Hindi
दोस्तो, आजकल क्रिप्टोकरंसी का दौर चल रहा है हर कोई देखे तो Bitcoin, Dogecoin, Ethereum, Litecoin, Ripple, Binance जैसे चर्चित क्रिप्टोकरंसी को लेकर उत्साहित रहता है.
लेकिन अगर हम भारत मे देखे तो बहुत सारे लोगो को यह नहीं पता है की क्रिप्टोकरंसी कैसे खरिदते है, इसके कौन कौन से प्लॅटफॉर्म है और क्या यह सेफ है? तो इस आर्टिकल मे इसी विषय पर हम पुरी डिटेल्स बात करेंगे की कैसे आप coinswitch एप्लिकेशन को कोई भी क्रिप्टोकरंसी को सेल या बाय करने के लिये इस्तमाल कर सकते है, तो चलिये देखते है.
CoinSwitch Kuber App क्या है?
CoinSwitch एप्लिकेशन मे मात्र आप सौ रुपयों से इनवेस्टमेंट चालु कर सकते हो यह इसकी खास बात है.
CoinSwitch Owner कौन है और यह किस Country ने बनाया है?
CoinSwitch Kuber Fees कितनी लेता है?
बात करे तो आप इसपर एकदम फ्रि मे अकाउंट बना सकते हो इसलिये लिये आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता लेकिन अगर आप कोई CryptoCurrancy खरिद या बेच देतो हो तो आपको इसपर थोडा बहुत चार्ज लगता है जो की बहुत ही कम होता है.
Is Cryptocurrency Legal in India 2023
दरसल 2018 को RBI ने Bitcoin CryptoCurrancy पर बैन लगा दिया था लेकिन बाद मे जाके सुप्रीम कोर्ट ने यह बैन हटा दिया है.
वैसे देखा जाये तो India मे क्रिप्टोकरंसी पर कोई रेगुलेटरी नहीं है लेकिन जल्द ही भारत सरकार इसपर कोई नया रुल लानेवाली है, बहुत से देशो मे अब क्रिप्टोकरंसी को इस्तमाल यानी Legel किया गया है इसलिये भारत सरकार इसे बैन करेगी ऐसा फिलाल तो नहीं लगता हो सकता है इसपर कोई कठोर नियम आ जाये जिससे सरकार इसपर कुछ अंकूश ला सके.
CoinSwitch Kuber क्या India मे Legel है?
जी हा, दरसल भारत मे CryptoCurrancy बैन नहीं है लेकिन इसकी कोई रेगुलेटरी भी नहीं है यानी इसपर किसका कंट्रोल नहीं है अगर आप CoinSwitch Kuber App हो या और कोई CryptoCurrancy Exchange Wallet इसमे आप कोईभी करेंसी मे Buy और Sell यानी Trading कर सकते हो. इसलिये CoinSwitch Kuber App बिलकुल आप इस्तमाल कर सकते हो यह बिलकुल Safe है और ये गुगल प्ले स्टोअर पर भी उपलब्ध है जहा से आप इसे इन्स्टाॅल कर सकते हो.
How to use CoinSwitch Kuber app ( कैसे इस्तमाल करे)
यह बिलकुल आसान सा तरिका जिसके जरिये आप CoinSwitch kuber app को किसी भी दुसरे Digital Payment App की तरह ही इस्तमाल कर सकते हो.
इसके लिये आपको नीचे दिये गये कुछ आसान से स्टेप्स को फोलो करना होगा.
. सबसे पहले आपको Google Play Store को अपने Mobile से खोलना होगा और Search box मे CoinSwitch Kuber Application ऐसा सर्च करना होगा आपको पहले नंबर पर हि यह ऐप्लिकेशन दिख जायेगा जिसके लगभग 50 लाख से जादा इन्स्टाॅल आपको दिख जायेंगे.
यह आपको अपने फोन मे इन्स्टाॅल करना है और इसे खोल देना है.
सबसे पहले जो भी Mobile Number से आप इसे इस्तमाल करना चाहते हो उसे डाल देना है और जो भी नंबर आपने वहा डाला है उसपर ऐक ओटिपी आयेगा वेरिफिकेशन के तौर पर उसे आपको डालना है यह करने के बाद आप अपने CoinSwitch kuber Login कर चुके होगें.
यह करने के बाद आपको 4 Digit का पिन सेट करना होगा यह होने के बाद आपका अकाउंट खुल गया लेकिन आपको Bitcoin, Dogecoin जैसी कोई भी क्रिप्टोकरंसी लेनी है तो आपको आपका KYC पुरा करना होगा.
CoinSwitch kuber KYC Requirement Documents कौन से है?
1. Aadhar Card
2. pan Card
3. Bank Account Number
4. Bank Ifsc Code
इन चीजो की मदत से आप आसानी से CoinSwitch Kuber KYC पुरा कर सकते है. जैसे आप अन्य Paytm, Amazon Pay जैसे App पर करते है.
इसके बाद जैसी ही आप CoinSwitch kuber App KYC पुरा कर लेते हो तो कुछ घंटो बाद ही आपका अकाउंट को Approve कर दिया जायेगा.
अब आप जो भी यहापर Listed CryptoCurrancy मौजुद है वह खरिद एवं बेच सकते हो वह भी भारतीय करेंसी मे.
CoinSwitch Kuber Customer Care को संपर्क कैसे करे?
फिलाल CoinSwitch kuber Website पर कोई भी CoinSwitch Complaint Number तो मौजुद नहीं है लेकिन आप कोई भी अगर आपके सवाल हो तो Support@coinswitch.co.पर पुछ सकते है या E-mail कर सकते हो.
Coinswitch Kuber Withdrawal Fees कितनी होती है?
बहुत ऐप्लिकेशन है जो पैसे Bank Withdrawal के लिये आपसे थोडा बहुत प्रतिशत Withdrawal fees Charge करती है लेकिन CoinSwitch Kuber App मे Bank Withdrawal के लिये फिलाल तो कुछ भी चार्ज नहीं किया जाता हो सकता है आनेवाले समय मे CoinSwitch Application पैसे बैक ट्रांसफर करने के लिये थोडा बहुत चार्ज करने लगे.
निष्कर्ष/ Conclusion:
CoinSwitch Kuber App एक Indian Based CryptoCurrancy Exchange Platform है जिसे आप CryptoCurrancy Buying or Selling करने के लिये इस्तमाल कर सकते हो. यह Play Store पर भी मौजुद है इसलिये इसपर ट्रस्ट किया जा सकता है. इसपर बैक ट्रांसफर के लिये कोई भी जादा Fees नहीं लगती या बिलकुल ना के बराबर लगती है. आप इसे निसंकोच इस्तमाल करके Bitcoin, Dogecoin, Ripple, Litecoin, Binance, Ethereum जैसे CryptoCurrancy मे Invest अथवा Treding कर सकते हो.
Q: काॅईन स्विच ऐप्लिकेशन क्या है?
Ans: यह ऐक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज वालेट है.
Q: काॅईन स्विच ऐप के सीईओ और को फांऊडर कौन है?
Ans: इसके सीईओ और को फांऊडर आशिष सिंघाल है.
Q: काॅईन स्विच ऐप्लिकेशन कब लाॅन्च हुई थी?
Ans: यह ऐप जुन 2020 को रिटेल क्रिप्टोकरंसी निवेशकों को ध्यान मे रखकर बनाई गई है.
Q: काॅईन स्विच मे कितने रुपयों से निवेश चालु कर सकते है?
Ans: इसमे आप 100 रुपयों से भी निवेश चालु कर सकते हो.
Q:काॅईन स्विच ऐप्लिकेशन पर कितने क्रिप्टोकरंसी मौजुद है?
Ans: इसपर लगभग 100 से जादा क्रिप्टोकरंसी मौजुद है जिसमे आप निवेश या ट्रेड कर सकते हो.