नई दिल्ली : Flipkart UPI Launch In India : पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है और लोग लगातार इसका उपयोग कर रहे हैं। लोगों द्वारा डिजिटल पेमेंट के ज्यादा उपयोग के चलते ही पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेज़न पे जैसे प्लेटफॉर्म्स का व्यापार भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं अब, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी डिजिटल पेमेंट व्यापार में कदम रख दिया है। फ्लिपकार्ट ने भी भारत में अपनी यूपीआई सर्विस लॉन्च कर दी है, जिसके जरिए यूज़र्स अपने सामान, सर्विस के लिए पेमेंट कर पाएंगे।
फ्लिपकार्ट ने भारत में लॉन्च की डिजिटल पेमेंट सर्विस
Flipkart UPI Launch In India : बता दें कि, फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस ठीक वैसे ही काम करेगी, जैसे कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न की यूपीआई सर्विस करती है। फ्लिपकार्ट भारत के सबसे लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, लिहाजा यूज़र्स इस प्लेटफॉर्म से खरीदारी करते हुए पेमेंट करने के लिए दूसरे यूपीआई का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब फ्लिपकार्ट के अपने यूपीआई के जरिए पेमेंट करना यूज़र्स के लिए काफी आसान हो जाएगा और इस पर उन्हें हमेशा कुछ ना कुछ ऑफर्स भी मिल सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ने अपनी यूपीआई सर्विस के लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है और अपनी इस सर्विस को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर लॉन्च कर दिया है। अगर आप फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से इस ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
यूजर्स ऐसे कर सकेंगे फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल
फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ्लिपकार्ट ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करके ऐप खोलना होगा।
उसके बाद आपको होमपेज पर ‘Scan & Pay’ का एक नया ऑप्शन मिलेगा. आपको उस पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको MY UPI का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपने बैंक का नाम चुनना होगा।
उसके बाद आपको अपने बैंक की डिटेल डालनी होगी।
उसके बाद आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
उसके बाद आप फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए पैसों की ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
मुश्किलों का सामना कर रहा पेटीएम
Flipkart UPI Launch In India : फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए यूज़र्स किसी सामान को खरीदने के लिए पेमेंट, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, पोस्टपेड बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसे तमाम काम कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत की सबसे बड़ी पेमेंट कंपनी में से एक पेटीएम आजकल मुश्किलों का सामना कर रही है, क्योंकि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बंद कर दिया है। ऐसे में फ्लिपकार्ट इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश कर रहा है और अपनी यूपीआई सर्विस लॉन्च करके यूज़र्स को पेमेंट का एक नया ऑप्शन दे दिया है।