IBPS Hindi Officer Recruitment 2025

IBPS Hindi Officer Recruitment 2025: आईबीपीएस ने हिंदी ऑफिसर ग्रेड-E के पदों पर भर्ती का विस्तृत आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है आईबीपीएस हिंदी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से आईबीपीएस हिंदी अधिकारी भर्ती 2025 का आयोजन किया जा रहा है इसमें मुंबई स्थित आईबीपीएस मुख्यालय में नियमित आधार पर नियुक्ति दी जाएगी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो गए हैं और अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है इसके बाद परीक्षा का आयोजन जुलाई एवं अगस्त 2025 में किया जाएगा।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

IBPS Hindi Officer Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post NameHindi Officer (Grade E)
Advt No.IBPS/2025-26/04
VacanciesNotify Later
Salary/ Pay ScaleBasic Pay Rs. 44900 (Rs. 88645 per month approx)
Job LocationIBPS Mumbai
Employment TypeRegular Basis
CategoryIBPS Hindi Officer Vacancy 2025
Mode of ApplyOnline
Last Date Form15 July 2025
Official Websiteibps.in

IBPS Hindi Officer Recruitment 2025 Important Dates

Online Application Start Date1 July 2025
Last Date to Apply Online form15 July 2025
Exam Date/ InterviewJuly/August 2025

IBPS Hindi Officer Recruitment 2025 Application Fee

आईबीपीएस हिंदी ऑफिसर भर्ती में सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 रखा गया है इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

IBPS Hindi Officer Recruitment 2025 Age Limit

आईबीपीएस हिंदी ऑफिसर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 40 Years
  • Age Calculation date = 1 January 2026.
See also  Rajasthan BSTC Admit Card 2025: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

आईबीपीएस हिंदी ऑफिसर भर्ती के लिए अभ्यर्थी हिंदी और अंग्रेजी विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए एवं संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए।

  • Master’s degree from a recognized university in Hindi with English as a major or elective subject at Graduation. OR
  • Master’s degree from a recognized university in English with Hindi as major or elective subject at Graduation. OR
  • Master’s degree from a recognized university in any subject other than Hindi or English, with Hindi as a major or elective subject and English as medium of examination at degree level. OR
  • Master’s degree from a recognized University in any subject other than Hindi or English with English as a major or elective subject and Hindi as medium of examination at degree level.
  • Work Experience also Required.

IBPS Hindi Officer Recruitment 2025 Selection Process

आईबीपीएस हिंदी ऑफिसर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट, आइटम राइटिंग एक्सरसाइज, ग्रुप एक्सरसाइज एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

Syllabus And Exam Pattern (सिलेबस और एग्जाम पैटर्न)

Test NameQuestionsMarksDuration
Reasoning502535 minutes
English Language505035 minutes
General Awareness505020 minutes
Hindi Language507550 minutes
Total200200140 mins
  • इस ऑनलाइन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई भाग रखी गई है।

How to Apply IBPS Hindi Officer Recruitment 2025

आईबीपीएस हिंदी ऑफिसर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा IBPS Hindi Officer Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना है।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट ऑप्शन में IBPS Hindi Officer Recruitment 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है एवं अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें एवं इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
See also  Best Small Business Ideas You Can Start with Little to No Experience

IBPS Hindi Officer Recruitment 2025 Important Links

Start IBPS Hindi Officer Recruitment 2025 form1 July 2025
Last Date Online Application form15 July 2025
Apply OnlineApply from here
Official NotificationDownload from here
Official Websiteibps.in
Check All Latest Jobsmsw.myserviceworld.com