ट्रेडिंग करके रोज पैसे कमाने के लिए इंट्रा डे ट्रेडिंग सबसे अच्छा साधन है. इसकी मदद से लोग हजारों रूपये रोजाना शेयर मार्केट से कमाते है. आप भी शेयर मार्केट से रोजाना पैसे कमा सकते है. अगर जानना चाहते है की इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें या फिर इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें तो आपको यह पोस्ट पूरी पढना चाहिए.
क्योंकि इसमें इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला के साथ इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम के बारे में जानकारी दी गई है. तो चलिए जानते है की Intraday Trading Kaise Karen और Intraday Trading Kaise Sikhe.
साथ ही इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए. आपको इसमें फायदा कैसे होगा. इसकी Tips और Strategies के बारे में भी सीखते है.
Intraday Trading Kaise Kare
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें: इंट्राडे ट्रेड करने के लिए आपको ऐसी Compnay के Share को Select करना होगा जिस पर Stock Exchange में 30 Days में सबसे ज्यादा Market Price Change हुई हो. अब इस शेयर को Select कर के आपको उस पर Margin Money के साथ Buy Order लगाना है और साथ ही Stop Loss भी इसके बाद Sell Order पर Target लगाना है.
इतना करने पर आप शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग आसानी से कर पाएंगे. इस बात का ध्यान रहे की इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए.
अगर आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट नहीं है तो आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए. इनके बिना आप Share Market में Trading नहीं कर सकते.
Intraday Trading Kaise Sikhe
1. इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें इसके लिए आपको मार्केट में देखना है कि किस Company के Share Price पर ज्यादा उतार चढ़ाव हो रहे है.
2. Share Company के नाम जानने के लिए आप News TV Channel या Youtube video देख सकते है.
3. Stock Exchange में Sensex, Nifty 50, Bank Nifty,Nifty MIDCAP, Nifty SMLCAP में आई कंपनी को track करना है.
4. Select करने के बाद Company के Share की Price का 30, Days, 7 Days, 3 Months, 6 Months, 1 Year, Previous Year & Months का ग्राफ देखना है.
5. Company के Share की Price का Graph देख कर उसे पिछले Graph से Compare करना है जैसे 3 Months vs Previous 3 Months और इस Data के अनुसार ही आपको Buy Order, Stop Loss, Sell Order लगाना है.
अब बारी आती है ट्रेडिंग के लिए शेयर को खरीदने कि, तो जब आप ट्रेडिंग के लिए अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे डालते है तो आपको आपके ब्रोकर कि तरफ से ट्रेडिंग अकाउंट में Margin Money मिलती है .
यह Margin Money आपके डाले हुए पैसों को दुगना या पांच गुना कर देती है . तो आपको सबसे पहले एक बात को समझना होगा कि आप Margin Money का सही तरह से उपयोग कैसे करे .
Stock Market में Trading कैसे करे, ट्रेडिंग कैसे करें, ट्रेडिंग करना सीखे
Intraday Trading Formula in Hindi
इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला Price UP/Down Vs Buy/Sell Order लगाना है. यह फ़ॉर्मूला सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. जिसमे आप company के शेयर की current 7 days vs Previous 7 days की share price देखते है और इसके आधार पर. Present में medium low share price पर buy order लगते है. फिर एक stop loss लगते है और medium price range पर sell order लगा देते है.
इस प्रकार आपको कुछ रूपए का ही profit होता है उसी दिन लेकिन अगर आप अपना profit बढ़ाना चाहते है तो आप इसे daily कर सकते है. अलग-अलग company के शेयर के साथ और इंट्रा डे में पैसे कमा सकते है.
मार्जिन मनी क्या होता है, Margin Money Meaning in Hindi, शेयर मार्केट
Intraday Trading Strategies in Hindi
इंट्राडे की बेस्ट Strategie कम लोस के साथ ज्यादा प्रॉफिट करना होती है. जिसमे स्टॉप लॉस को सेल टारगेट के 5% डाउन प्राइस पर लगाना चाहिए. तथा करंट शेयर प्राइस से 10% ऊपर शेयर प्राइस पर सेल टारगेट लगाना चाहिए. कभी भी इंट्राडे ट्रेडिंग में स्टॉक की डिलीवरी डीमैट अकाउंट में नहीं लेना चाहिए.
इसके साथ ही मार्जिन मनी का उपयोग अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट से दोगुना ही करना चाहिए. इससे जायदा मार्जिन मनी उपयोग नहीं करना चाहिए.
शेयर को खरीद कर उसी दिन स्क्वायर कर देना चाहिए. एक शेयर पर 3 से ज्यादा बार इंट्राडे ट्रेड नहीं करना चाहिए.
शेयर मार्केट में अगर आपका शेयर निफ्टी या सेंसेक्स में आता है तो स्टॉक एक्सचेंज पर भी आपको ध्यान देना चाहिए. तथा हमेशा बिना स्टॉक इंडेक्स वाले शेयर पर ही इंट्राडे करना चाहिए.
स्टॉप लॉस क्या होता है, Stop Loss Meaning in Hindi, शेयर मार्केट
Stop Loss कैसे लगाए, ट्रेडिंग शेयर पर स्टॉप लॉस प्राइस आर्डर कैसे लगाते है
Intraday Trading Tips in Hindi
1. कभी भी एक ही शेयर पर बार बार Buy Order न लगये.
2. Lucky Day या Lucky Share समझ कर ज्यादा ट्रेडिंग न करे.
3. किसी भी व्यक्ति कि सलाह पर ट्रेडिंग न करे अपना खुद का रिसर्च करे फिर इंट्रा डे ट्रेडिंग करे.
4. ट्रेडिंग में एक साथ ज्यादा Margin Money उपयोग न करे.
5. इंट्राडे ट्रेडिंग में शेयर को कभी hold करके न रखे stop loss के साथ sell order जरुर लगये.
6. बंद होती हुई कंपनी के शेयर न ख़रीदे.
7. Lucky Number या Lucky Name वाली कंपनी के शेयर न ख़रीदे.
यह छोटी छोटी सी कुछ बात है. जो लोग भावनाओ में आ कर भूल जाते है और खुद का नुकसान कर बैठते है. इंट्राडे ट्रेडिंग करने का मकसद एक दिन में ट्रेडिंग करके मुनाफा कमाना होता है. न कि एक दिन में करोड़पति बनना तो आप ऐसा न करे.
अब आप जान गए है Intraday Trading Kaise Karen और Intraday Trading Kaise Sikhe तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार वाले लोगों के साथ करें.
अगर आपके मन में सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Tags: best intraday trading strategy in hindi, daily trading kaise kare, groww app me intraday trading kaise kare, groww intraday trading kaise kare, how to do intraday trading, how to select stock for intraday trading in hindi, intraday, intraday kaise kare, intraday kaise karen, intraday kaise karte hain, intraday kaise sikhe, intraday me trading kaise kare, intraday tips in hindi, intraday trading, intraday trading for beginners, intraday trading formula in hindi, intraday trading in hindi, intraday trading kaise kare, intraday trading kaise kare in hindi, intraday trading kaise karen, intraday trading kaise karte hain, intraday trading kaise sikhe, intraday trading kaise start kare, intraday trading ke liye kya kya sikhna chahiye, intraday trading kya hai, intraday trading live, intraday trading me profit kaise kare, intraday trading rules in hindi, intraday trading se paise kaise kamaye, intraday trading strategies, intraday trading strategies in hindi, intraday trading strategy in hindi, Intraday Trading Tips in Hindi, intraday ट्रेडिंग कैसे करें, live intraday trading, share market intraday tips in hindi, share market intraday trading tips hindi, share market me intraday trading kaise kare, share market me intraday trading kaise kare in hindi, tips for intraday trading in hindi, trading, trading for beginners, trading kaise kare in hindi, trading kaise sikhe, what is intraday trading, इंट्रा डे, इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम, इंट्रा डे ट्रेडिंग फॉर्मूला, इंट्रा डे ट्रेडिंग फॉर्मूला?, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करे, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे शुरू करें, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें, इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स, इंट्राडे ट्रेडिंग फॉर्मूला, इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए, ट्रेडिंग कैसे सीखें