Lic Jeevan Anand Scheme एलआईसी की इस स्कीम मे 45 के निवेश से पाए 25 लाख कमाल की स्कीम

Lic Jeevan Anand Scheme : भारत मे जीवन मे पैसो से परिवार की सुरक्षा रखने के लिए आप अपने पैसो को सुरक्षित रखते ही है, साथ ही साथ पैसा सही प्रकार से बढता भी रहे इस प्रकार की स्कीम को खोजते भी रहते है, ऐसे ही आपको इस नई स्कीम के बारे मे विस्तार से बताएगे जिसकी मदद से आप मात्र 45 रुपये के निवेश से 25 लाख रुयपे तक का लाभ पा सकते है, और आपको LIC द्वारा जारी की जाने वाली स्कीम भरोसेमंद व लाभकारी होती है, इस बारे मे पता ही होगी तो जानते है, LIC Jeevan Anand Scheme के बारे मे विस्तार से।

Lic Jeevan Anand Scheme

एलआईसी बहुत ही पुरानी इंश्योरेंस फंड वाली एजेंसी है, इसमे आप अपने निवेश को सुरक्षित रखकर लाभ कमा सकते है, कैसे आप मात्र कुछ रुपये के निवेश से 25 लाख तक बना सकते है। सर्वप्रथम आपको इस स्कीम के बारे मे नीचे संक्षिप्त विवरण दिया है, व कुछ जरुरी बिन्दुओ के माध्यम से जानकारी दी है, जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त जरुरी है।

Facebook Page Join Now
Telegram Channel Join Now

Lic Jeevan Anand Scheme के बारे मे

इस योजना का नाम है, एलआईसी जीवन आनंद स्कीम जिसमे आपको प्रतिदिन के हिसाब से 45 रुपये निवेश करने होगे जिसके बाद एक समयाअवधि के अन्तराल मे आपको 25 लाख तक बना पाएगे। इस योजना को 15 से लेकर 35 साल तक चलाया जा सकता है, जिसके बाद आपको प्रति महीने के हिसाब से 1358 रुपये का निवेश शुरु कर सकते है।

  • प्रतिदिन 45 रुपये का निवेश
  • साल का 16,300 रुपये का निवेश
  • 35 साल तक निवेश के बाद आपको 5,70,500 का कुल निवेश रहेगा।
  • वही आपको इसमे 5 लाख का एंश्योर्ड लाभ मिलेगा।
  • रिविजनरी बोनस के तौर पर आपको 8.60 लाख मिलेगा।
  • जिसके बाद फाइनल बोनस भी 11.50 लाख रुपये आपको दिया जाएगा।
See also  LIC HFL Apprentice Recruitment 2025 Online Apply For 250 Post, Check Eligibility & Post Details Full Details Here

Lic Jeevan Anand Scheme से मिलने वाले लाभ

  • धारक को कम से कम ₹ 6.25 लाख रुपये का रिस्क कवर मिलेगा,
  • जिसे अपने हिसाब से बढाकर ₹ 30 लाख रुपये तक भी किया जा सकता है।
  • जमाअवधि 15 साल से 35 साल तक की जा सकती है।
  • जमाअवधि अपने अनुसार आप घटा या बढा सकते है।
  • इस पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है,
  • लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है,
  • कम से कम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है।