नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात करेंगे SSC में सब-इंस्पेक्टर और असम शिक्षा विभाम में निकली टीचर्स की भर्ती की। करेंट अफेयर्स में गगनयान मिशन पर जाने वाले 4 एस्टोनॉट्स के बारे में बताएंगे। टॉप स्टोरी में बात छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स दो बार कंडक्ट कराने के फैसले की करेंगे।
टॉप जॉब्स
1. SSC भर्ती
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC ने सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 के 2049 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो कैंडिडेट्स 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हैं, वो ssc.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए एज लिमिट 18 से 30 साल तय की गई है। इसमें अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 18 मार्च तक का वक्त है।
2. असम शिक्षा विभाग भर्ती
असम शिक्षा विभाम में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के 1613 पदों पर वैकेंसी है। एजुकेशन कोर्सेज में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स इसके लिए recruitment.bodoland.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 18 से 40 तक के कैंडिडेट्स 4 मार्च तक इसमें अप्लाय कर सकते हैं।
जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:PGT टीचर की 1 हजार से ज्यादा वैकेंसी, SSC ने ग्रेजुएट्स की 2049 भर्तियां निकालीं; SBI भर्ती रिजल्ट जारी
नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात करेंगे SSC में सब-इंस्पेक्टर और असम शिक्षा विभाम में निकली टीचर्स की भर्ती की। करेंट अफेयर्स में गगनयान मिशन पर जाने वाले 4 एस्टोनॉट्स के बारे में बताएंगे। टॉप स्टोरी में बात छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स दो बार कंडक्ट कराने के फैसले की करेंगे।
1. SSC भर्ती
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC ने सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 के 2049 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो कैंडिडेट्स 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हैं, वो ssc.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए एज लिमिट 18 से 30 साल तय की गई है। इसमें अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 18 मार्च तक का वक्त है।
2. असम शिक्षा विभाग भर्ती
असम शिक्षा विभाम में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के 1613 पदों पर वैकेंसी है। एजुकेशन कोर्सेज में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स इसके लिए recruitment.bodoland.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 18 से 40 तक के कैंडिडेट्स 4 मार्च तक इसमें अप्लाय कर सकते हैं।
करेंट अफेयर्स
1. गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान
27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSCC) पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां लगभग 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन किया और देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान का रिव्यू भी किया। पीएम मोदी ने गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया और उन्हें एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए। इनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं।
2. 500 एकड़ में बनाया साउथ एशिया का सबसे बड़ा प्लांट
26 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में साउथ एशिया के सबसे बड़े एम्यूनिशन और मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पलेक्स का उद्धाटन किया। इस डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पलेक्स को अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस बना रही है। 500 एकड़ में फैले इस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के लिए कंपनी करीब 3000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
3. रिलायंस फाउंडेशन ने वंतारा प्रोग्राम की घोषणा की
26 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने अपने वंतारा (जंगल के सितारे) प्रोग्राम की घोषणा की। इसका मकसद देश और विदेश में जानवरों का बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास करना है। पिछले कुछ सालों में इस प्रोग्राम ने 200 से अधिक हाथियों, हजारों अन्य जानवरों और पक्षियों को असुरक्षित स्थितियों से बचाया है। परिसर के अंदर 650 एकड़ में जानवरों के लिए बचाव और पुनर्वास केंद्र बनाया गया है।
4. मरियम नवाज ने सीएम पद की शपथ ली
26 फरवरी को PML-N पार्टी की नेता मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गईं हैं। मरियम ने पंजाब के गवर्नर हाउस में अपने पिता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ और अंकल शाहबाज शरीफ की मौजूदगी में CM पद की शपथ ली। मरियम नवाज को 220 विधायकों का साथ मिला, जबकि सदन को बॉयकॉट कर चुके SIC उम्मीदवार राणा आफताब को एक भी वोट नहीं मिला।
1. साल में 2 बार बोर्ड एग्जाम
CBSE के बाद अब छत्तीसगढ़ बोर्ड ने भी साल में 2 बार बोर्ड एग्जाम कराने का फैसला किया है। राज्य के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ये घोषणा की। बोर्ड एग्जाम का पहला सेशन मार्च और दूसरा सेशन जुलाई में आयोजित कराया जाएगा। हांलाकि, ये फैसला किस साल से लागू होगा, ये अभी तक तय नहीं किया गया है। स्टूडेंट्स को दोनों सेशन्स के लिए अलग-अलग एग्जामिनेशन फॉर्म भरने होंगे। इसके बाद जिस भी सेशन में उन्हें बेहतर स्कोर मिलेगा, उसी के साथ वो आगे बढ़ सकेंगे।
2. SBI अप्रेंटिसशिप रिजल्ट जारी
दिसंबर 2023 में हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप के एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स SBI की ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi/careers या sbi.co.in/careers पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को अब लोकल लैंग्वेज का प्रोफिशिएंसी टेस्ट देना होगा।