Notice: Function register_uninstall_hook was called incorrectly. Only a static class method or function can be used in an uninstall hook. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.0.) in /home/u307399802/domains/myserviceworld.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6078
रियल एस्टेट (Real Estate) क्या होता है - MY SERVICE WORLD

रियल एस्टेट (Real Estate) क्या होता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्तमान समय में अधिकतर लोग रियल एस्टेट के बिजनेस से लाभ उठा रहें हैं क्योंकि, यह लोगों द्वारा कमाई करने का एक बहुत ही बेहतरीन रास्ता  है जिससे एक बहुत ही अच्छी कमाई की जा सकती है  | बहुत से लोग इसे साइड बिजनेस के रूप में करते हैं | क्या आप भी इसे बिजनेस की तरह या साइड बिजनेस में करना चाहते है तो इस पूरे पेज पढ़कर जान लीजिये कि, रियल एस्टेट (Real Estate) क्या होता है | रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करे | इसकी पूरी जानकारी यहाँ पर बताई जा रही है |

रियल एस्टेट (Real Estate) क्या होता है?

Real Estate Meaning in Hindi: रियल एस्टेट एक ऐसा स्टेट होता है जो  किसी भी व्यक्ति को विशेष स्थान या बिल्डिंग विशेष में, वहां का हवाई अधिकार एवं भूमिगत अधिकार प्राप्त कराने में मददगार साबित होता है | अंग्रेजी शब्द  Real का अर्थ वास्तविक होता है इसलिए Real Estate  का अनुमान वास्तविक एवं भौतिक सम्पति से भी लग सकता है | इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि, “रियल एस्टेट नामक इस शब्द की उत्पति लैटिन के एक शब्द Res से हुई है जिसका अर्थ वस्तुओं से लगाया जाता है |”

इसके साथ ही कुछ लोगों का मानना है कि,रियल एस्टेट की  उत्पति लैटिन भाषा के एक शब्द Rex हुई है जिसका हिंदी में अर्थ शाही होता है  | बताया जाता है कि, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि, प्राचीनकाल में सभी राजा अपने साम्राज्य के पूरी जमीन के मालिक रहते है और राजा सारी जमीनों की देख रेख बहुत ही अच्छे तरीके से करवाने का काम करते थे | इसके साथ ही हम साधारण भाषा में कह सकते है कि, प्लाट बनाने का काम, मकान, दुकान, बिल्डिंग, फ्लैट आदि बनाने का काम एवं बेचने खरीदने का काम करने को ही Real Estate Business  कहा जाता है | इसके अलावा हम वर्तमान में रियल एस्टेट को चार भागों में भी विभाजित कर सकते है | जैसे – रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और भूखंड रियल एस्टेट आदि |

रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करे

भारत में रियल एस्टेट (real estate ka business) की बात करें तो, भारत में बहुत सारे ऐसे  उद्योगपति रह रहें है जिन्होंने बिना कुछ निवेश किए ही अपना बिजनेस इस क्षेत्र में करके, बहुत ही अच्छी कमाई कर रहें है |  इसके  साथ ही यदि  आप इसके बारे में छानबीन भी करेंगे तो आपको इसका परिणाम साकारात्मक ही मिलेगा  | इस प्रकार से आप रियल एस्टेट के बिजनेस की शुरुआत करके लाभ कमा सकते है |

किराए पर घर उठायें 

रियल एस्टेट में किराए पर घर उठाने से एक रेगुलर और अच्छी कमाई हो सकती है और आजकल शहरों में अधिकतर ऐसे मकान हैं जिसे लोग किराए पर उठाकर अच्छा बिजनेस कर रहें है | साथ ही एक मोटी रकम प्राप्त कर रहें है | यह पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बना हुआ है |

रियल एस्टेट फोटोग्राफर  में करियर

वर्तमान समय में लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए  सबसे आसान तरीका रियल एस्टेट फोटोग्राफर भी होता है क्योंकि, बहुत से लोग इससे एक अच्छी कमाई करके अपना मुकाम हासिल कर लेते है | यदि आप रियल एस्टेट फोटोग्राफर  बनने का रास्ता अपनाते है तो, आप इससे काफी अच्छी कमाई  करने सफल हो सकते है |

जमीन का व्यापार

आप अच्छी कमाई और  अच्छे बचत करने के लिए भू-व्यापार व्यवसाय या लॉन की देखभाल करके कर सकते है |  इसके साथ ही आप आप  इसका इस्तेमाल बिजनेस के रूप में भी कर सकते है  | आप इस तरह के बिजनेस को अपने घर से भी कर सकते है | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास  बिजनेस से  जुडी जानकारी होनी अति आवश्यक है | इस बिजनेस को कुछ लोग प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम से भी जानते है |

रियल एस्टेट एजेंट कैसे बने

रियल एस्टेस एजेंट बनने वाले लोगों (Real Estate Agent Kaise Bane) को  प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) के नाम से  जाना जाता है | ये लोग भी लोगों से डील करके एक अच्छी कमाई करने में सफल होते है |  इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन, पहले इस बिजनेस के लिए  किसी भी रजिस्ट्रेशन  की आवश्यकता नहीं पडती थी परन्तु,  अब जो लोग इस बिजनेस की शुरुवात करेंगे तो उन लोगों को रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है |

कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट का क्षेत्र 

कंस्ट्रक्शन की जानकारी रखने वाले लोग कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट का काम आसानी से कर सकते है साथ ही जिन लोगों का बैकग्राउंड सिविल इंजीनियरिंग से है वो लोग इस बिजनेस में रहकर एक मोटी रकम प्राप्त कर सकते है | इस बिजनेस में शामिल होने वाले लोगों को  कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट का काम करना रहता है क्योंकि, उन्हें ऐसी साइट पर रखा जाता है जहाँ पर कंस्ट्रक्शन का काम  जारी हो लेकिन, इस काम करने से पहले आपको इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है |

प्रॉपर्टी फ्लिपिंग  

यह ऐसा  काम होता है जिसमें लोग एक बहुत ही पुरानी बिल्डिंग को पहले बहुत ही सस्ते दामों में दूसरे से खरीद लेते हैं और फिर उसकी अच्छे से मरम्मत करवाकर उसकी एक बड़ी रकम लगाकर बेच लेते हैं जिससे इसमें बिजनेस करने वाले लोगों की एक अच्छी कमाई हो जाती है |  इसलिए प्रॉपर्टी फ्लिपिंग से भी एक अच्छा बिजनेस शुरू किया जा सकता है |

यहाँ पर हमने आपको रियल एस्टेट (Real Estate) क्या होता है | रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करे | इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इस प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप www.myserviceworld.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now