WhatsApp Secret Code: सिक्योरिटी होगी डबल, व्हाट्सएप चैट के लिए आया सीक्रेट कोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Secret Code feature: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म ने लॉक चैट्स के लिए नए फीचर सीक्रेट कोड (Secret Code feature) को जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से लॉक चैट्स को हाइड करने में मदद मिलती है। यानी आप जिस भी चैट को हाइड करेंगे उसके बारे में कोई नहीं देख पाएगा।

WhatsApp Secret Code feature: फेस लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को चैट लॉक फीचर के लिए नए सीक्रेट कोड के रोलआउट की घोषणा की है। इस फीचर को साल की शुरुआत में लाए गए चैट लॉक फीचर को और सिक्योर करता है। अब यह यूजर्स को अपनी लॉक की गई चैट को एक सीक्रेट कोड के पीछे छिपाने की अनुमति देता है।

WhatsApp Secret Code feature: नए फीचर का फायदा
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप अपना फोन किसी दोस्त या अन्य किसी को दे रहे हों आप अन्य यूजर्स के साथ अपनी संवेदनशील बातचीत को छिपा सकते हैं। आप अपने फोन के पिन याो पासकोड से या अपने चेहरे या फिंगरप्रिंट को स्कैन करके अपनी चैट को हाइड कर सकते हैं। यानी पहले जब यूजर्स चैट को लॉक करते थे तो वह चैट टैब में सबसे ऊपर लॉक चैट करके नजर आता था, लेकिन नए फीचर के बाद लॉक चैट का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। यानी किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आपने कौन सी चैट्स को लॉक किया है।

WhatsApp Secret Code feature: ऐसे करें एक्सेस
सीक्रेट कोड फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले किसी चैट को लॉक करना है और फिर चैट लॉक ऑप्शन में जाना है। यहां आपको 3 डॉट वाले ऑप्शन की मदद से चैट लॉक सेटिंग में जाना है और लॉक की गई चैट के हाइड टॉगल को ऑन करें। अब एक सीक्रेट कोड दर्ज करें जिसे आप आसानी से याद रख सकें, आपकी लॉक की गई चैट अब चैट विंडो में दिखाई नहीं देंगी।

सीक्रेट कोड सेट करने के बाद व्हाट्सएप पर अपनी लॉक की गई चैट को देखने का केवल एक ही तरीका है- आपको ऐप पर सर्च बार में वही सीक्रेट कोड दर्ज करना होगा। यह चैट लॉक फीचर में एड चैट्स दिखाएगा, लेकिन केवल तब तक जब तक आप ऐप से बाहर नहीं निकल जाते।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now