बिना एटीएम Phonepe कैसे चलाए, Without ATM PhonePe

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 यदि आपने भारत के किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन किए है. लेकिन उस बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड आपके पास नही है. और phonepe के माध्यम से लेन देन करना चाहते है. तो आसानी से बिना एटीएम कार्ड का phonepe चला सकते है. इसके अलावे भी एसे कई तरीके है. जिसके माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के ऑनलाइन upi के माध्यम से लेन देन कर सकते है.

लेकिन अधिकांस लोगो को यह जानकारी नही है बिना एटीएम के फ़ोन पे कैसे चलाए. जिससे बैंकिंग से संबंधित किसी भी प्रकार के लेन देन के लिए बैंक ब्रांच जाना पड़ता है. इसलिए इस आर्टिकल में पूरी जानकारी को स्टेप by स्टेप उपलब्ध किया गया है. जिसके माध्यम से जानकारी प्राप्त कर बिना एटीएम कार्ड का फ़ोन पे चला सकते है. और किसी भी प्रकार के लेन देन कर सकते है.

फ़ोन पे क्या है

फ़ोन पे एक प्रकार के ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है. जिसके माध्यम से अपने मोबाइल से बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है. और ऑनलाइन माध्यम से किसी भी अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसके अलावे कई एसे ट्रांजेक्शन कर सकते है. जैसे: मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान DTH रिचार्ज आदि कर सकते है.

लेकिन फ़ोन पे का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है. और अकाउंट से मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक होना चाहिए. या एटीएम कार्ड होना चाहिए. इसके पश्चात ही फ़ोन पे का इस्तेमल कर सकते है.

बिना एटीएम Phonepe चलाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

बिना एटीएम फ़ोन पे चलाने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए, जो सी प्रकार है:

बैंक अकाउंट नंबर

बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड आधार नंबर

बिना एटीएम Phonepe कैसे चलाए

बिना एटीएम के फ़ोन पे बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप by स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.

सबसे पहले अपने मोबाइल में playstore ओपन करना है और phonepe app को डाउनलोड करना है.

फ़ोन पे एप्प को को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करे.

मोबाइल इंटर करने के बाद proceed बटन पर क्लिक करे.

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर वेरीफाई करे.

इसके बाद सभी promession को allow करे.

अब अगले पेज में फ़ोन पे का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. जिसमे अपने Profile Icon पर क्लिक करे.

Profile Icon पर क्लिक करने के बाद Bank Account के आप्शन पर क्लीक करे.
इसके बाद add new bank account के आप्शन पर क्लीक करे,
अब अगले पेज में आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसे सर्च कर सेलेक्ट करे.
इसके बाद Reseat Pin के आप्शन पर क्लिक करे.
अब आपको स्क्रीन पर दो आप्शन दिखाई देगा. एक Aadhaar number linked with bank और दूसरा Debit/ATM card.
इसमें बिना एटीएम के फ़ोन बनाने के लिए Aadhaar number linked with bank के आप्शन को select करे.
bina atm phonepe chalane ke liye aadhaar number linked with bank ke option ko select kare
अब निचे दिए गए proceed बटन पर क्लीक करे.
अब अगले पेज में आधार कार्ड का फर्स्ट का 6 अंक डाल दे और proceed बटन पर क्लिक करे.
इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उसे दर्ज करे. फिर बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. उसे भी दर्ज करे.
इसके बाद अगले पेज में 4 डिजिट का कोई भी पिन सेट कर लेना है. क्योकि इस पिन के मदद से फ़ोन पे का इस्तेमल लेन देन करने के लिए कर सकते है.
bina atm phonepe chalane ke liye four digit ka pin set kare
अब आपका बैंक अकाउंट phonepe मोबाइल बैंकिंग से लिंक हो जएगा.
इसके बाद बिना एटीएम कार्ड का फ़ोन पे चला सकते है.
इससे भी पढ़े,
बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें
PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करें
मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. बिना एटीएम से फोनपे कैसे चालू करें?
बिना एटीएम से फ़ोन पे चालू करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए और फ़ोन नंबर लिंक होना चाहिए. ताकि आप बिना एटीएम कार्ड के फ़ोन पे चालू कर सके.
Q. क्या हम बिना एटीएम कार्ड के फोन पे इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हाँ बिना एटीएम कार्ड का फ़ोन पे स्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
Q. बिना एटीएम Phonepe से क्या-क्या लेनदेन किए जा सकते हैं?
बिना एटीएम Phonepe से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं.
मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान कर सकते हैं.
आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं.
QR Code स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं.
Q. क्या बिना एटीएम Phonepe चलाना सुरक्षित है?
जी हाँ, बिना एटीएम Phonepe चलाना सुरक्षित है. Phonepe लेनदेन को सुरक्षित रखने के लिए कई सुरक्षा का उपयोग किया गया है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now