PCS पत्नी हर महीने करती है 6 लाख की वसूली”:पति ने 100 पन्नों की डायरी सौंपी; हर पेज पर लिखा है शुभ-लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली में तैनात PCS अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच 100 पेज की एक डायरी सामने आई है। यह डायरी दैनिक भास्कर को खुद ज्योति के पति आलोक ने दी है। दावा किया है कि डायरी में ज्योति हर महीने वसूली मिलने वाले रुपयों का लेखा-जोखा लिखती हैं। डायरी में दर्ज हिसाब-किताब में ज्योति ने हर महीने 6 लाख रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं।

फिलहाल, ज्योति के पति के दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही क्लियर होगा। आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर DG होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।

उन्होंने पति आलोक के बयान दर्ज कराए हैं। अब बरेली सुगर मिल में जीएम पद पर तैनात महिला अफसर से पूछताछ करेगी।

हर पेज पर बना रखा है शुभ-लाभ
प्रयागराज में पंचायती राज विभाग में तैनात आलोक कुमार मौर्य ने दैनिक भास्कर को जो डायरी दी है। उसमें हर पेज पर ऊपर और नीचे स्वास्तिक बना हुआ है। उस पर शुभ-लाभ लिखा है। इसके बाद हर महीने कहां से और किस काम से कितना पैसा मिला इसका हिसाब-किताब भी लिखा हुआ है। आलोक ने दावा किया है कि यह हैंडराइटिंग ज्योति की है। प्रशासन चाहे, तो इसकी जांच भी करा सकता है।

अक्टूबर 2021 की कमाई 6.4 लाख रुपए
ज्योति कौशांबी के चायल तहसील में 2019 से 2021 के बीच तैनात थीं। डायरी में इस दौरान भ्रष्टाचार से मिलने वाले रुपयों का हिसाब-किताब लिखा है। अगर, अक्टूबर 2021 की बात की जाए, तो सिर्फ एक महीने में ज्योति ने 6.4 लाख रुपए अवैध रूप से कमाए हैं।

इसमें यह भी लिखा है कि हर महीने 15 हजार रुपए सप्लाई इंस्पेक्टर और 16 हजार मार्केटिंग इंस्पेक्टर देते हैं। हर पेज पर महीने के हिसाब से भ्रष्टाचार का हिसाब-किताब, कहां से कितना रुपया मिला, कहां खर्च किया दर्ज है।

2015 में SDM पद पर हुआ था चयन
आलोक ने बताया कि उनकी ज्योति के साथ 2010 में शादी हुई थी। 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हो गया था। इसके बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया। कोचिंग कराई।

2015 में ज्योति का चयन हो गया। लोक सेवा आयोग से महिलाओं में ज्योति की तीसरी रैंक और ऑल ओवर 16वीं रैंक थी। परिवार में सभी लोग बहुत खुश थे। 2015 में जुड़वा बच्चियां हुईं। 2020 तक सब कुछ ठीक चला।

”2020 में जिला कमांडेंट होमगार्ड से फेसबुक से हुई दोस्ती”
आलोक ने बताया कि 2020 में ज्योति की जान-पहचान गाजियाबाद में तैनात जिला कमांडेंट होमगार्ड ​​​​​से हुई। दोनों में बातचीत होने लगी। हमें लगा चलो अधिकारी हैं बातचीत तो करनी ही पड़ती होगी। लेकिन, 2022 में एक बार घर के मोबाइल में अपना फेसबुक लॉगिन करके ज्योति भूल गईं।

दोनों के बीच अश्लील चैट हुई थी। इसे देखकर मेरा माथा ठनका। विरोध किया, तो लड़ने-झगड़ने और जेल भेजने की धमकी देने लगीं। 22 दिसंबर 2022 को आलोक ने दोनों को होटल मैरियट लखनऊ में रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर सफाई देने लायक कुछ नहीं रहा। विरोध किया, तो दोनों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। हम जान बचाकर भागे।

पति का आरोप- एक हफ्ते पहले जान से मारने की दी धमकी
उन्होंने कहा, ”एक सप्ताह पहले मुझे फोन करके कहा कि स्वेच्छा से तलाक दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे। मुझे आए दिन 376 में फंसाने की धमकी देती हैं। पत्नी ने धूमनगंज थाने में फर्जी दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। 376 लगवाने की धमकी देती हैं।

जब हमने धूमनगंज थाने में मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराने को आवेदन किया, तो SO ने मना कर दिया। कहा कि वह अधिकारी हैं, इसलिए हमने दर्ज कर लिया।”

होम गार्ड मुख्यालय में की शिकायत
आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी ज्योति का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट के साथ अफेयर चल रहा है। दोनों उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। इस आशय के कुछ वॉट्सऐप चैट भी उन्होंने होमगार्ड अधिकारियों को दिया है।

ज्योति ने कहा- पति मुझसे 50 लाख और घर मांग रहे
बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में GM के पद पर तैनात ज्योति ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।कहा कि उनके पति ने उनका वॉट्सऐप हैक करके उनके सभी चैट वायरल किए हैं। मेरे पति आलोक मुझसे 50 लाख रुपए और घर की मांग कर रहे हैं। इस वजह से मैंने पति सहित 4 लोगों के खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा दर्ज करवाया है। मैं उनसे तलाक चाहती हूं।”

अमिताभ ठाकुर ने CM से की शिकायत, जांच की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने PCS अधिकारी के पति आलोक मौर्य के दिए गए डायरी के वसूली लिस्ट की जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी के विभिन्न पदों पर तैनाती के दौरान कथित रूप से हस्तलिखित डायरी के पन्नों को सार्वजनिक किया है।

यह पारिवारिक विवाद का मामला नहीं है। सार्वजनिक पद पर बैठन वाली महिला अफसर द्वारा किए गए संगठित भ्रष्टाचार का केस है। इसकी जांच होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now