अब देश में पहली बार IIT में एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स कोटा लागू होगा। IIT मद्रास ने 2024-25 सेशन से एडमिशन में स्पोर्ट्स कोटा लागू करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर वी.कामकोटि ने दी है।
IIT मद्रास ने 55वीं IIT काउंसिल बैठक में इसका प्रपोजल दिया था। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ने कहा कि अभी तक देश की किसी भी IIT में स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन नहीं दिया जाता था। IIT मद्रास ने इंस्टिट्यूट में डायवर्सिटी बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है।
हर कोर्स में होंगी 2 एक्स्ट्रा सीटें
अब IIT मद्रास में हर अंडरग्रेजुएट कोर्स में 2 सुपरन्यूमरेरी यानी एक्स्ट्रा सीटें स्पोर्ट्स कोटे के तहत आरक्षित होंगी। पहली सीट जेंडर रिजर्व नहीं होगी जबकि दूसरी सीट लड़कियों के लिए रिजर्व रहेगी। कोटा 2024-25 सेशन से ही लागू होगा।
नेशनल या इंटरनेशन मेडल होगा जरूरी
स्पोर्ट्स कोटा की सीटों पर एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट को बीते 4 सालों में एक नेशनल या इंटरनेशनल पदक जीतना जरूरी होगा। इसके अलावा स्टूडेंट को IIT एडमिशन क्राइटेरिया के तहत 12वीं पास करना भी जरूरी होगा।
JEE Advanced से मिलेगा एडमिशन
स्पोर्ट्स एक्सिलेंस एडमिशन (SEA) के तहत दाखिला पाने के लिए स्टूडेंट को JEE Advanced देना जरूरी होगा। इसके बाद JEE Advanced रिजल्ट में कैंडिडेट का नाम कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) या कैटेगरी वाइस रैंक लिस्ट में होना जरूरी होगा। कैंडिडेट के पास कम से कम 1 नेशनल या इंटरनेशनल लेवल स्पोर्ट्स मेडल होना भी जरूरी होगा।
स्पोर्ट्स रैंक लिस्ट से बनेगी मेरिट
JEE Advanced रिजल्ट और स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन के आधार पर एक स्पोर्ट्स रैंक लिस्ट (SRL) बनाई जाएगी। सीट अलॉटमेंट केवल इसी लिस्ट के आधार पर होगा।
इस प्रपोजल के पीछे की वजह को बताते हुए कामकोटि ने कहा, “ये IIT कैंपस में ज्यादा डायवर्सिटी लाने के लिए और उन स्टूडेंट्स को मौका देना है, जो स्कूल लेवल पर स्पोर्टस में इंटरेस्ट रखते हैं और अपने स्टेट या कंट्री को रिप्रेजेंट करते हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, “हमें एक प्लान बनाने की जरूरत है कि किसे एडमिशन दिया जाएगा, कौन एलिजिबल होगा, उन्हें किस तरह स्पोर्ट्स में शामिल किया जाना चाहिए और उन स्टूडेंट्स को डिग्री के साथ-साथ स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाने का मौका कैसे दिया जाए।’