Railway ALP Syllabus 2024 रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 जारी, यहां से डाउनलोड करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway ALP Syllabus 2024 रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 जारी, यहां से डाउनलोड करें: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 जारी कर दिया है। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 एग्जाम जून से अगस्त 2024 के मध्य आयोजित किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 पता होना जरूरी है। अभ्यर्थी Railway ALP Syllabus 2024 के आधार पर अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Railway ALP Syllabus 2024

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से 19 फरवरी 2024 तक आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती 5696 पदों पर आयोजित की जाएगी। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 एग्जाम जून से अगस्त 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। Railway ALP Syllabus 2024 जारी कर दिया है। इसलिए अभ्यर्थियों को सिलेबस के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम 2024 सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Railway ALP Syllabus 2024 Overview

विभाग का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)
पद का नाम असिस्टेंट लोको पायलट
विज्ञप्ति संख्या CET 01/2024
कुल पद 5696
सैलरी/ पे-स्केल 19900 से 63200 रुपये (लेवल-2)
नौकरी का स्थान All India
कैटेगरी रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024
परीक्षा तिथि जून से अगस्त 2024 के मध्य
आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in

Railway Assistant Loco Pilot 2024 Selection Process

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

  • First Stage CBT (CBT-1)
  • Second Stage CBT (CBT-2)
  • Computer Based Aptitude Test (CBAT)
  • Document Verification (DV) and
  • Medical Examination (ME)

Railway ALP Exam Pattern 2024 CBT 1st

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी-1 एग्जाम में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। इस तरह रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट ऑनलाइन सीबीटी 1 एग्जाम कुल 75 अंकों का होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है। इस एग्जाम में रिजनिंग के 20 प्रश्न, गणित के 20 प्रश्न, विज्ञान के 25 प्रश्न और करंट अफेयर के 10 प्रश्न होंगे। अभ्यर्थियों को इस एग्जाम के लिए कुल 60 मिनट का समय मिलेगा। यह एग्जाम विभिन्न शिफ्ट में होने के कारण नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। यह एग्जाम केवल एक क्वालीफाई एग्जाम होगा। इसमें सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्क को न्यूनतम 40% अंक, ओबीसी को न्यूनतम 30% अंक, अनुसूचित जाति को न्यूनतम 30% अंक और अनुसूचित जनजाति को न्यूनतम 25% अंक लाना अनिवार्य होगा।

Subjects/Sections Questions Marks
Mathematics 20 20
General Intelligence & Reasoning 25 25
General Science 20 20
General Awareness & Current Affairs 10 10
Total 75 75
Time Duration 60 Minutes

Railway ALP Syllabus 2024 CBT 1st

Railway ALP Syllabus 2024 CBt-1 का विस्तृत सिलेबस इस प्रकार है-

(A) Mathematics: Number system, BODMAS, Decimals, Fractions, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Percentages, Mensuration, Time and Work; Time and Distance, Simple and Compound Interest, Profit and Loss, Algebra, Geometry and Trigonometry, Elementary Statistics, Square Root, Age Calculations, Calendar & Clock, Pipes & Cistern etc.

(C) General Science: The syllabus under this shall cover Physics, Chemistry and Life Sciences of 10th standard level.

(D) General Awareness: Current affairs, science & technology, sports, culture, personalities, economics, politics and other subject of importance.

Railway ALP Exam Pattern 2024 CBT 2nd

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी सेकंड एग्जाम के लिए प्रत्येक आरआरबी और रिक्त पदों की संख्या से 15 गुना तक अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 एग्जाम में दो भाग पार्ट-A और पार्ट-B होंगे। इसमें पार्ट-A के नंबर अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया में जुड़ेंगे। जबकि पार्ट-B केवल क्वालीफाई नेचर का होगा।

इसमें पार्ट-A में गणित, रिजनिंग, सामान्य विज्ञान/ इंजीनियरिंग और करंट अफेयर के कुल 100 प्रश्न होंगे। यह एग्जाम कुल 100 अंकों का होगा और इसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। इसमें सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्क को न्यूनतम 40% अंक, ओबीसी और अनुसूचित जाति को न्यूनतम 30% अंक, अनुसूचित जनजाति को न्यूनतम 25% अंक लाना अनिवार्य है।

इसमें पार्ट-B में संबंधित ट्रेड के 75 प्रश्न होंगे और यह एग्जाम 75 अंकों का होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय मिलेगा। इस भाग को क्वालीफाई करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक लाना अनिवार्य है। दोनों में ही नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।

Subjects/Sections Number of Questions Time Duration 
                                                                                    Part A
General Awareness and Current Affairs 10 90 Minutes
General Intelligence & Reasoning 25
Mathematics 25
Basic Science and Engineering 40
Total 100
Part B
Trade Test/Professional Knowledge 75 60 minutes
Total 175 Questions

Railway ALP Syllabus 2024 CBT 2nd

Railway ALP Syllabus 2024 CBt-2 का विस्तृत सिलेबस इस प्रकार है-

SYLLABUS for Part-A :

(A) Mathematics: Number system, BODMAS, Decimals, Fractions, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Percentages, Mensuration, Time and Work; Time and Distance, Simple and Compound Interest, Profit and Loss, Algebra, Geometry and Trigonometry, Elementary Statistics, Square Root, Age Calculations, Calendar & Clock, Pipes & Cistern etc.

(B) General Intelligence and Reasoning: Analogies, Alphabetical and Number Series, Coding and Decoding, Mathematical operations, Relationships, Syllogism, Jumbling, Venn Diagram, Data Interpretation and Sufficiency, Conclusions and decision making, Similarities and differences, Analytical reasoning, Classification, Directions, Statement-Arguments and Assumptions etc.

(C) Basic Science and Engineering: The broad topics that are covered under this shall be Engineering Drawing (Projections, Views, Drawing Instruments, Lines, Geometric figures, Symbolic Representation), Units, Measurements, Mass Weight and Density, Work Power and Energy, Speed and Velocity, Heat and Temperature, Basic Electricity, Levers and Simple Machines, Occupational Safety and Health, Environment Education, IT Literacy etc.

SYLLABUS for Part-B :

Syllabus of Various Trades: Please check the website (https://dgt.gov.in.) of Directorate General of Training (GOI) for syllabi of different technical trades.

Computer Based Aptitude Test (CBAT):

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी सेकंड एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले एवं रिक्त पदों की संख्या के आठ गुना अभ्यर्थियों को नियमानुसार कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल किया जाएगा। यह केवल हिंदी और अंग्रेजी में होगा और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अभ्यर्थी CBAT टेस्ट की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें पास होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 42 अंक लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट में सीबीटी सेकंड पार्ट-A को 70% वेटेज एवं CBAT टेस्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा।

How to Download Railway ALP Syllabus 2024

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 कैसे डाउनलोड करें। Railway ALP Syllabus 2024 कैसे चेक करें। Railway ALP Syllabus 2024 डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर RRB ALP Syllabus 2024 पर क्लिक करना है।
  • इससे रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

Railway ALP Syllabus 2024 Important Links

ALP Syllabus Release Date 20 January 2024
Railway ALP Syllabus 2024 PDF Download Click Here
Official Website Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now