Redmi ने लांच कर दिया है कम कीमत में लाजवाब फीचर्स वाला जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, किलर लुक और शानदार कैमरा क़्वालिटी देख हो जाओगे दीवाने Redmi Note 12R Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, ये कंपनी की रेडमी नोट 12 सीरीज में उतारा गया नया 5जी मोबाइल फोन है. इससे पहले इस सीरीज में रेडमी नोट 12 5जी, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी, रेडमी नोट 12 4जी और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी और रेडमी नोट 12 टर्बो को उतारा जा चुका है. इस लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास और कितनी है इस डिवाइस की कीमत, आइए जानते हैं.
Redmi Note 12R Pro 5G की कीमत में भी काफी कम
Redmi Note 12R Pro 5G को एक ही वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 23,700 रुपये है। Redmi Note 12R Pro 5G को ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट कलर में खरीजा जा सकता है।
जानिए Redmi Note 12R Pro 5G की स्पेसिफिकेशन के बारे में
Redmi Note 12R Pro 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स है। Redmi Note 12R Pro 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 मिलता है।
Redmi Note 12R Pro 5G स्मार्टफोन की कैमरा क़्वालिटी देख हो जाओगे दीवाने
Redmi Note 12R Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है
रियर कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है।
फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 12 5जी फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12R Pro 5G की बैटरी भी है शानदार
रेडमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, डुअल सिम, ब्लूटूथ v5.1, GPS, 3.5mm ऑडियो, USB टाईप-सी पोर्ट, वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग है। फोन का कुल वजन 188 ग्राम है।