SpaceX Starlink इलोन मस्क की मोबाइल क्रांति में नई सफलता, जियो वोडा एयरटेल परेशान – Tech News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इलोन मस्क की कहानी में एक और सफलता जुड़ने जा रही है। यह समाचार दुनिया भर के उन सभी नागरिकों के लिए गुडन्यूज हैं जो मोबाइल फोन में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं और रिलायंस जियो, एयरटेल एवं वोडाफोन जैसी दुनियाभर की उन सभी कंपनियों के लिए परेशानी बढ़ाने वाला है जो मोबाइल टॉवर का महंगा नेटवर्क संचालित कर रहीं हैं। क्योंकि इसके बाद मोबाइल टॉवर की जरूरत ही खत्म हो जाएगी। SpaceX द्वारा सेलफोन के लिए बनाए गए Starlink सि​स्टम में अब वीडियो कॉल भी बड़े सामान्य तरीके से कर सकते हैं। SpaceX ने स्वयं इसकी जानकारी दी और एक वीडियो अपलोड करके टेस्टिंग के बारे में बताया। सनद रहे कि इसके माध्यम से एलोन मस्क पूरी दुनिया में एक नई सैटेलाइट फोन क्रांति की शुरूआत करना चाहते हैं, जिसके चलते एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी कंपनियों ने वर्तमान करोबार ठप हो सकते हैं। 

एलोन मस्क के सैटेलाइट फोन से वीडियो कॉल सफल 

अपलोड किए गए वीडियो में बताया गया है कि सैटेलाइट से unmodified फोन से स्टारलिंक फोन में डायरेक्टर वीडियोकॉल किया गया और यह पूरी तरह से सफल रहा। यह प्रयोग वाशिंगटन में किया गया। वहां स्पेशएक्स के एक कर्मचारी ने अपने स्मार्टफोन से स्टारलिंक के सैटेलाइट फोन पर कॉल किया और यह सामान्य कॉल की तरह कनेक्ट हो गया। उल्लेखनीय है कि स्टारलिंक का सैटेलाइट, पृथ्वी से 550 से 3400 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में स्थापित है और पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है। 

SpaceX Starlink के उपग्रहों की संख्या 6 से 38 हुई

अपलोड किए गए वीडियो में कनेक्शन तो तुरंत स्थापित हो गया परंतु वीडियो की क्वालिटी में थोड़ा काम करना बाकी है। इसके अलावा वीडियो क्लिक काफी छोटी है इसलिए इसकी पूरी समीक्षा अभी नहीं की जा सकती है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि दोनों पीढ़ियों के फोन के बीच संपर्क स्थापित हो गया है और यह अपने आप में एक बड़ी खबर है। SpaceX के सीनियर डायरेक्टर बेन लांगमियर ने कहा कि इस प्रयोग से पहले कंपनी ने अपने उपग्रहों की संख्या 6 से बढ़ाकर 38 कर दी है। 

इससे पहले मार्च के महीने में एक परीक्षा किया गया था जिसमें बाजार में मिलने वाले एंड्रॉइड स्मार्टफोन ने SpaceX Starlink से कनेक्ट होने के बाद 17Mbps स्पीड से फाइल को डाउनलोड किया था। SpaceX Starlink की प्लानिंग है कि इस साल के अंत तक वह अपनी सेवाएं ग्राहकों के लिए शुरू कर देगी। इसके कारण आप पृथ्वी के प्रत्येक स्थान पर खड़े होकर फोन कर सकेंगे और इसके लिए किसी भी टॉवर की आवश्यकता नहीं है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now